कांग्रेस नेता शशि थरूर महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि विद्रोह की आवाज हमेशा उठती रहेगी। थरूर ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बताया कि केरल के पलक्कड़ में कैरोल गाने वाले एक ग्रुप पर हमला हुआ था, उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से, यह एकजुटता बहुत जरूरी है। हम एक ऐसे समय से गुजर रहे हैं जब देश के अलग-अलग हिस्सों में ईसाइयों पर हमले हो रहे हैं। केरल में भी, पलक्कड़ में कैरोल गाने वाले एक ग्रुप पर हमला हुआ, जो सच में चौंकाने वाला है। ‘हमारे ईसाई भाइयों के साथ एकजुटता दिखाने की जरूरत है।’जब हमारी परंपराओं पर हमला होता है, तो सिर्फ ईसाइयों पर ही हमला नहीं होता, बल्कि हम सब पर हमला होता है। हर भारतीय पर हमला होता है। पूजा और आस्था की आजादी की हमारी संवैधानिक गारंटी पर हमला हो रहा है। हम सभी को अपने ईसाई भाइयों के साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए। थरूर ने कहा कि वह हर क्रिसमस की शाम एक चर्च से दूसरे चर्च जाते हैं, हालांकि इस बार दिल्ली से उनकी फ्लाइट लेट होने की वजह से वह सिर्फ चार चर्च ही जा पाए।

