जमीन घोटाला: महाराष्ट्र का रार

जमीन घोटाला: CM फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के करीबी मंत्री के खिलाफ जांच के लिए गठित की समिति

सीएम फडणवीस ने अपने सरकार के मंत्री और एकनाथ शिंदे के करीबी पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों की जांच के लिए गठित की समिति नवी मुंबई में सिडको की 4,500 करोड़ रुपये की जमीन घोटाला मामले में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट की जांच की घोषणा दो महीने पहले की गई थी। गुरुवार को कोकण प्रभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शिरसाट पर विधायक रोहित पवार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।  8 दिसंबर को नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन शुरू हो रहा है। इसी पृष्ठभूमि में यह समिति गठित की गई है। यह जमीन यशवंत बिवलकर से संबंधित है।  जांच समिति में ठाणे के मुख्य वन संरक्षक, रायगढ़ के जिलाधिकारी, सिडको के सह-प्रबंध निदेशक, ठाणे व रायगढ़ के मुख्य भूमि और भूमि अभिलेख अधिकारी तथा अलीबाग के उप वन संरक्षक शामिल हैं।

Change Language