ज्वेलर्स व्यापारीयों ने चेहरा छिपा कर दुकान में आने वाले ग्राहको से व्यापार नहीं करने का निर्णय लिया – अशोक

आल इंडिया ज्वेलर्स एन्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( aijgf) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बिहार के सभी जिलाध्यक्षों से गूगल मिट पर मीटिंग कर निर्णय लिया कि कोई भी ग्राहक मास्क, हेलमेट और हिजाब पहनकर दुकान पर आएगा तो उससे अनुरोध कर हटा लेने का अनुरोध किया जाएगा।
यह निर्णय ज्वेलर्स व्यापारीयों ने सुरक्षा की दृष्टि से लिया है। इसकी जानकारी पटना एसपी को फोन के द्वारा दे दिया गया है। ज्वेलर्स के ज्यादा तर ग्राहक महिला होती है इसलिए उनके सम्मान का ध्यान रखते हुए उनसे ही अनुरोध किया जाएगा। इस जूम मीटिंग मे गोपालगंज, छपरा, डेहरी ऑन सोन, आरा, बक्सर, भागलपुर, गयाजी, सासाराम, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी , औरंगाबाद, जहानाबाद, पटना, नवादा समेत अभी जिलों के जिलाध्यक्ष शामिल थे।

Change Language