बॉलीवुड अपने विस्तार में कुछ कुरीतियाओं को भी अपने साथ ढोरहा है जिसमें ड्रग रैकेट का साया भी एक है। बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को 252 करोड़ रुपयों के ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल ने समन भेजा है।

बीते दिनों मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (ANC) ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसे कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी सलीम डोला संचालित कर रहा था। यह नेटवर्क भारत के सात से आठ राज्यों में मेफेड्रोन (MCAT), Meow Meow और Ice जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई करता था। जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की तस्करी विदेशों में भी बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इस सिंडिकेट की असल कहानी तब सामने आई जब सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला को इस साल अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पित (डिपोर्ट) किया गया। पूछताछ के दौरान ताहिर ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी ओर से आयोजित हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड और राजनीति से जुड़े लोग शामिल होते थे। इसी मामले में सबसे पहले नाम सामने आया ओरी का जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और बॉलीवुड हस्तियों के साथ अच्छे दोस्त हैं। साथ ही श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का भी नाम भी सामने आया है जो इन पार्टियों में शामिल होते थे। साथ ही रैपर लोका (Loka), फिल्ममेकर अब्बास–मस्तान, मॉडल अलीशा पारकर (दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा) के नाम भी सामने आए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि ड्रग पार्टियां केवल मुंबई और गोवा तक सीमित नहीं थीं। कुछ आयोजन दुबई और थाईलैंड में भी किए गए थे, जहां भारतीय मूल के कारोबारियों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई होती थी। अब यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसियों के दायरे में आ गया है। ईडी को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी से कमाया गया पैसा हवाला और रियल एस्टेट के ज़रिए सफेद धन में बदला गया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े सभी हाई-प्रोफाइल नामों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि इस केस से जुड़े बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के और नाम सामने आ सकते हैं। सलीम और ताहिर डोला के नेटवर्क की आर्थिक लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है। बीते कुछ समय पहले बॉलीवुड में ड्रग्स मामलों को लेकर बवाल मचा रहा था। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का भी नाम सामने आया है। 252 करोड़ रुपयों के इस ड्रग मामले में सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवत्रमणि AKA ओरी का भी नाम सामने आया था। जिसमें मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। अब इसी मामले में सिद्धांत को भी मुंबई पुलिस एंटी नार्वोटिक सेल ने समन्स भेजा है। साथ ही मंगलवार को घाटकोपर यूनिट में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है। वहीं ओरी को भी बीते रोज समन भेजा गया था लेकिन अभी तक ओरी हाजिर नहीं हुए हैं। अब एक बार फिर मुंबई पुलिस एंटी नार्वोटिक सेल ने समन भेजा है और पूछताछ के लिए घाटकोपर यूनिट में बुलाया है।
बीते दिनों ओरी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा था। हालांकि ओरी ने बताया कि वे इंडिया से बाहर हैं और 25 तारीख के बाद ही पूछताछ के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इसके बाद अब मंगलवार को घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए ओरी को भी हाजिर होना होगा। साथ ही सिद्धांत कपूर भी समन भेजने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड पर ड्रग्स और इस तरह की पार्टियों के गंभीर आरोप लगे थे। कई लोगों ने क्लब पार्टियों में ड्रग्स को लेकर कई खुलासे भी किए थे। इतना ही नहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज पार्टी से हिरासत में लिया गया था। बताया गया था कि क्रूज पर ड्रग्स के साथ कुछ लोगों को भी पकड़ा था। आर्यन को कुछ समय तक जेल में भी रहना पड़ा था और उन्होंने अपनी पहली डेब्यू डायरेक्टोरल सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इसको अड्रेस भी किया था। अब इसी तरह का एक और मामला कुछ नए सवाल खड़े कर रहा है।
