वोट नहीं, अक्ल चोरी – प्रमोद कृष्णम

दिल्ली के रामलीला मैदान पर कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस, नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. अब उनकी इस बयानबाजी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है.

कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में हुई रैली पर जुबानी हमला बोला है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेस की सियासत और नेतृत्व पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में करीब 60 साल तक शासन किया है. अगर आज राहुल गांधी वोट चोरी की बात कर रहे हैं तो क्या कांग्रेस की सरकारें भी वोट चोरी करके बनी थीं? क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके इतने साल तक सरकार बनाई है? वोट चोरी नहीं हो रही, बल्कि राहुल गांधी की अक्ल चोरी हो गई है. किसी ने उनकी समझ-बूझ चुरा ली है, इसलिए उन्हें थाने जाकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए कि मेरी अक्ल मुझे वापस दिलाई जाए. राहुल गांधी को अपनी अक्ल खोजनी चाहिए, वो वोट खोज रहे हैं, इसलिए नहीं मिल रही है. देश का प्रधानमंत्री ताली बजाने वाले नहीं, बल्कि देश की जनता बनाती है. प्रधानमंत्री का फैसला जनता करती है, किसी मंच पर बैठे लोग नहीं. आज नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के नेता नहीं, बल्कि पूरे विश्व के नेता बन चुके हैं. सरदार पटेल के बाद अगर किसी में साहस और हिम्मत है तो वह देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं, जिन्होंने धारा 370 हटाकर देश को मजबूत करने का काम किया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत के स्वर्णिम इतिहास में सरदार पटेल और अमित शाह दोनों का नाम लिखा जाएगा.

Change Language