हार्दिक पांड्या अब महेंद्र सिंह धोनी के स्पेशल क्लब में –

हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 2 दिसंबर को बल्ले से कमाल कर दिया। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 77 रनों की तूफानी पारी खेली।

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद मैदान पर शानदार वापसी की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 2 दिसंबर को बड़ौदा और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया। हार्दिक ने 2 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद लौटे। पंड्या ने 42 गेंद में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। इस तरह उन्होंने T20 क्रिकेट में अनोखा कारनामा कर दिया। दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पंजाब के खिलाफ पहला छक्का जड़ते ही T20 क्रिकेट में 300 छक्कों का आंकड़ा छू लिया। इसके साथ ही वह T20 क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, एमएस धोनी, केएल राहुल और सुरेश रैना T20 में यह कमाल किया था।

हार्दिक ने छुआ बड़ा मुकाम

T20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के साथ ही हार्दिक ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के स्पेशल क्लब में जगह बना ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में बिना कोई शतक लगाए 300 छक्के अपने नाम किए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में इकलौते भारतीय महेंद्र सिंह धोनी का नाम शुमार था। धोनी के नाम T20 क्रिकेट में 350 छक्के दर्ज हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा – 547
  • विराट कोहली – 435
  • सूर्य कुमार यादव – 394
  • संजू सैमसन – 364
  • एमएस धोनी – 350
  • केएल राहुल – 332
  • सुरेश रैना – 325
  • हार्दिक पांड्या – 303

बड़ौदा ने पंजाब को दी मात

बड़ौदा के लिए हार्दिक ने बल्ले से 77 रनों का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में वह काफी महंगे साबित हुए। पंजाब के बल्लेबाजों ने हार्दिक के खिलाफ 4 ओवर में 52 रन बटोरे। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर को एक सफलता मिली। पंजाब ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में बड़ौदा ने हार्दिक की शानदार पारी के दम पर 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आयोजन T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रहा है, ऐसे में हार्दिक पंड्या जैसी खिलाड़ी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। सिलेक्टर्स भी उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

Change Language