23वें ईवी एक्सपो में ईमएफएआई ने आयोजित किया सस्टेनेबल मोबिलिटी समिट 2025

प्रगति मैदान में शुक्रवार को 23वें ईवी एक्सपो की शुरुआत हुई। प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फाइनेंसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( ईमएफएआई) ने ईवी एक्सपो के साथ मिलकर सस्टेनेबल मोबिलिटी समिट 2025 का दूसरा संस्करण आयोजित किया

जिसमें ईमएफएआई के अध्यक्ष समीर अग्रवाल, महाराष्ट्र के प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल, पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद प्रवीण खंडेलवाल तथा ई वी एक्सपो के संस्थापक अनुज शर्मा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नीति निर्माताओं, ऑपरेटरों और शेयर धारकों ने भाग लिया। इस अवसर पर समीर अग्रवाल ने कहा, “प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निबटने के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना बहुत आवश्यक है।” प्रदर्शनी में पहली बार हिस्सा ले रही ईवी निर्माता कंपनी ‘ऑलफाइन’ के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल आनंद ने बताया, “हमारी कंपनी का उद्देश्य सुरक्षित ईवी का निर्माण करना है, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिल सके। कंपनी जल्द ही स्कूल वैन और कार्गो ईवी बाजार में उतारने वाली है।” ईवी एक्सपो में पहली बार हिस्सा ले रही ऑलफाइन कंपनी 2014 से ईवी निर्माण में सक्रिय है और अगले साल 76 वोल्ट की बैटरी वाले L-5 वाहन बाजार में उतारने वाली है।

इस प्रदर्शनी में तीसरी बार हिस्सा लेने वाली कंपनी वंदे भारत पिछले तीन सालों से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स का निर्माण कर रही है। वंदे भारत के निदेशक बलविंदर सिंह साहनी और सुमित आनंद ने कहा कि, ” लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दिलचस्पी बहुत बढ़ रही है। चलाने की कम लागत और वाजिब कीमतों की वजह से छोटे शहरों में लोग ईवी के इस्तेमाल में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।” लोगों के बीच ईवी की लोकप्रियता बढ़ने के उद्देश्य से वंदे भारत एक साल के भीतर ईवी खरीदने वाले अपने ग्राहकों को उनकी बहन या बेटी की शादी में 31 हजार रुपए और ग्राहक की मृत्यु हो जाने पर 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

Change Language