‘अपनी जमीन रूस को दो, सेना को कम करो’-अमेरिका

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 3 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। अब तक इस युद्ध को खत्म कराने की सभी कोशिशें नाकाम रही हैं। न ही इस युद्ध का कोई नतीजा निकल पाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से इस जंग को खत्म करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में अब एपी ने जानकारी दी है कि अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक नए शांति प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है। इस प्रस्ताव में रूस को जमीन देने और यूक्रेन की सेना के आकार को सीमित करने की बात कही गई है।

अमेरिका ने यूक्रेन में 3 साल से ज्यादा समय से जारी जंग को रोकने के लिए शांति प्रस्ताव का एक मसौदा तैयार किया है। इस मसौदे में यूक्रेन की जमीन रूस को देने और यूक्रेन की सेना को कम करने की बात कही गई है। अमेरिकी व्हाइट हाउस के उप प्रमुख स्टीफन मिलर ने नए शांति प्रस्ताव पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप का मकसद यूरोप में शांति स्थापित करना और निर्दोष लोगों की जान बचाना है। हालांकि, खबर ये भी है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इस प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर चुके हैं।  यूक्रेन में जंग को रोकने के लिए शांति प्रस्ताव की अटकलों के बीच अब यूरोप भी इसमें कूद गया है। यूरोप के शीर्ष राजनयिकों ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले को रोकने की किसी भी कोशिश में यूक्रेन और यूरोप से सलाह-मशविरा जरूरी है। यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख काया कालास ने  कहा- “किसी भी योजना के सफल होने के लिए, उसमें यूक्रेनियों और यूरोपियनों की सहमति जरूरी है। इसमें यूरोप को भी शामिल होना चाहिए।” 

Change Language