‘धुरंधर’ की हीरोइन सारा अर्जुन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पर्दे पर मिनी ऐश्वर्या बनकर लाइमलाइट लूटने वालीं सारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी की नजर उन पर ठहर गई।

बॉलीवुड में हर साल जाने कितने ही नए चेहरे अपने करियर की शुरुआत करते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी पहली झलक ही इन्हें सुर्खियों का हिस्सा बना देती है। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की हीरोइन सारा अर्जुन के साथ भी कुछ ऐसा ही है। फिल्म की रिलीज को अभी 2 हफ्ते का समय है, लेकिन सारा अर्जुन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के तभी से चर्चे शुरू हो गए थे, जब फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई थी। धुरंधर के टीजर में सारा की झलक ने सबको हैरान कर दिया था और अब वह अपनी हालिया तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। सारा अर्जुन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की झलक ने फैंस को खुश कर दिया है। यूजर भी सारा की तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी बेजोड़ ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे। सारा अर्जुन अभी 20 साल की हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने बहुत पहले ही अपनी शुरुआत कर दी थी। सारा ने मॉडलिंग और विज्ञापनों के साथ करियर शुरू किया। उन्होंने मैगी, क्लिनिक प्लस और मैकडॉनल्ड्स सहित कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया और फिर भारतीय सिनेमा का रुख किया। सारा अर्जुन के करियर में सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था अभिनेता विक्रम स्टारर ‘देइवा थिरुमल’, जिसमें उन्होंने विक्रम की बेटी नीला का किरदार निभाया। वहीं मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेलवन’ में ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी के बचपन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं और मिनी ऐश्वर्या राय के नाम से फेमस हुईं। अब सारा ‘धुरंधर’ में लीड रोल निभा रही हैं, जिसके चलते वह हर तरफ चर्चा में हैं। सारा अर्जुन ने धुरंधर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ये ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था। उन्होंने दिवंगत डिजाइनर रोहित बल के कलेक्शन से ये सफेद अनारकली सूट सिलेक्ट किया था, जिसमें बेहद हसीन लग रही थीं। सारा का ये फ्लेयर वाला, स्ट्रैपी स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला सूट उन पर काफी जंच रहा था। उन्होंने अपने लुक को ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया, जो उनके फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस के लिए बिलकुल परफेक्ट लग रहा था। फैंस भी उनके इस लुक पर प्रतिक्रिया देते दिखे। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बिलकुल स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी।’ एक अन्य लिखता है- ‘बहुत ही खूबसूरत और क्लासी।’ एक और यूजर लिखता है- ‘यहां नूर ही नूर है।’
