इंडिगो के संकट का आज पांचवां दिन (शनिवार) है और हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते दिख रहे हैं। तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद और कई अन्य शहरों से आज भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गईं, जिससे यात्रियों की परेशानियां चरम पर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल है।

इंडिगो संकट आज शनिवार को पांचवें दिन भी थमता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो का संकट आज भी जारी है। बेंगलुरु, गोवा, मुंबई, अहमदाबाद, जबलपुर, चेन्नई, विजयवाड़ा और अगरतला जाने वाली कई उड़ानें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई अन्य रूट्स की इंडिगो फ्लाइट्स 5 से 6 घंटे की भारी देरी से उड़ान भर रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद समेत दर्जनों एयरपोर्ट से आज भी कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि एयरपोर्ट पर हजारों लोग फंसे हैं, वहीं टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी अव्यवस्था के बीच रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने और कई रूट पर कोच बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि फंसे यात्रियों को राहत मिल सके। एयरलाइंस की उथल-पुथल के बीच रेलवे आज संकटमोचक बनकर उभरा है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे एक भारतीय सेना के जवान ने बताया, “मुझे पिछली रात तक फ्लाइट कैंसिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली। इसलिए मैं अपने बच्चों और परिवार के साथ सुबह समय पर एयरपोर्ट पहुंच गया। हम सिलचर जाने वाले थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि इंडिगो ने हमारी उड़ान रद्द कर दी है। अब परिवार सहित यहीं फंसे हुए हैं और क्या करना है, समझ नहीं आ रहा।”

