भारत में यह एप्पल का पांचवां स्टोर होगा और दिल्ली-एनसीआर रीजन में दूसरा स्टोर होगा। इससे पहले कंपनी ने इसी साल साकेत में अपना स्टोर खोला था।

एप्पल नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब इस जगह के लीज से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं। भारत में यह एप्पल का पांचवां स्टोर होगा और दिल्ली-एनसीआर रीजन में दूसरा स्टोर होगा। इससे पहले कंपनी ने इसी साल साकेत में अपना स्टोर खोला था। स्टोर की लीज अवधि 11 साल है। दिलचस्प बात यह है कि लीज़ का पहला साल Apple के लिए रेंट-फ्री होगा। एप्पल का कहना है कि नोएडा में खुलने वाला नया स्टोर भी दुनिया के प्रमुख शहरों में मौजूद एप्पल स्टोर्स जैसा ही शानदार एक्सपीरिएंस देगा। इसमें आईफोन 17 सीरीज जैसे लेटेस्ट डिवाइस के लिए हैंड्स-ऑन एरिया, क्रिएटिव लर्निंग सेशन और स्पेशलिस्ट्स, क्रिएटिव्स और जीनियस से पर्सनल सपोर्ट शामिल होगा। बिजनेस कस्टमर्स की मदद के लिए डेडीकेटेड टीमें भी मौजूद रहेंगी। नोएडा में खुलने वाला यह स्टोर भारत में एप्पल के बढ़ते रिटेल कारोबार में शामिल हो गया है। कंपनी पहले से ही मुंबई के बीकेसी, दिल्ली के साकेत, पुणे के कोरेगांव पार्क और बेंगलुरु के हेब्बल में स्टोर ऑपरेट करती है।

