नामीबिया की सीनियर महिला टीम दो वनडे और दो टी20 मैच खेलने के लिए भारत आएगी। वह चार मैच असम सीनियर महिला टीम के खिलाफ खेलेगी।

भारत की पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम ने भी दुनिया में अपना एक रुतबा कायम किया है। अब नामीबिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां वह असम के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स के चार फ्रेंडली मैच खेलेगी।
दो वनडे और दो टी20 मैचों की होगी सीरीज
नामीबिया महिला टीम और असम की टीम के बीच यह सीरीज 8 जनवरी से शुरू होगी। यह सीरीज असम क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट नामीबिया के बीच एक पारस्परिक इंटरनेशनल समझौते का हिस्सा है। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सनातन दास ने बताया है कि नामीबिया की टीम इस दौरे पर असम की सीनियर महिला टीम के खिलाफ दो वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
सचिव सनातन दास ने कही ये बात
सचिव सनातन दास ने कहा कि यह सीरीज असम क्रिकेट के लिए एक अहम उपलब्धि है। यह भारत और नामीबिया के बीच खेल संबंधों को मजबूत करेगा। इसके साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करने का भी चांस मिलेगा।
6 जनवरी को असम पहुंचेगी नामीबियाई महिला टीम
नामीबिया की टीम 6 जनवरी को असम पहुंचेगी। इसके बाद टीम दो वनडे मैच और पहला टी20 मैच मंगलदाई स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद आखिरी टी20 मुकाबला उत्तरी गुवाहाटी के फुलुंग स्थित एसीए क्रिकेट एकेडमी मैदान पर होगा। इससे पहले असम की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम पिछले साल नामीबिया दौरे पर गई थी।
नामीबिया महिला टीम ने अभी तक किसी वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया है। वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस समय 18वें नंबर पर मौजूद है और उसके 110 रेटिंग अंक हैं।

