बाहुबलियों का क्या होगा: किसे मिलेगी जीत, किसका ढहेगा किला?

बस कुछ पल का इंतजार, किसे मिलेगी जीत, किसका ढहेगा किला का फैसला हो जाएगा.  रिकॉर्ड वोटिंग किसके पक्ष में जाएगी आज यह साफ हो जाएगा। इस बार भी कई बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य चुनाव मैदान में थे। आज तय हो जाएगा किसे जीत मिलेगी और किसे हार? वैसे आप यह ब्लॉक सेव कर लें ताकि जान सके की किसकी सत्ता बची और कौन हासिए पर गया

बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान  सिंह की इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा रही। अनंत सिंह और सूरजभान  सिंह पटना जिले की मोकामा सीट से जदयू उम्मीदवार हैं। उनके अलावा बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब राजद के टिकट पर, बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जदूय के टिकट पर, बाहुबली सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय और उनके बेटे विशाल प्रशांत भी चुनाव मैदान में अलग-अलग दलों से उतरे थे। आइये इन सभी बाहुबलियों और उनकी सीटों के बारे में जानते हैं। 

यहां मैदान में बाहुबली उम्मीदवार और उनके परिवार

बाहुबली कनेक्श वाले उम्मीदवारसीटपार्टी
अनंत सिंह मोकामाजदयू
वीणा देवीमोकामाराजद
रीतलाल यादवदानापुरराजद
अमरेंद्र पांडेयकुचायकोटजदयू
रणधीर कुमार सिंहमांझीजदयू
हुलास पांडेयब्रह्मपुरलोजपा (आर)
प्रशांत विशाल तरारीभाजपा
विभा देवीनवादाजदयू
बीमा भारतीरुपौलीराजद
शंकर सिंहरुपौलीनिर्दलीय
चेतन आनंदनबीनगरजदयू
शहनवाज आलमजोकीहाटराजद
सरफराज आलमजोकीहाटजनसुराज
अरुणा देवीवारिसलीगंजभाजपा
अनीता देवीवारिसलीगंजराजद
शिवानी शुक्लालालगंजराजद
ओासमा शहाबरघुनाथपुरराजद
Change Language