BCCI को मिला नया धनकुबेर

अपोलो टायर्स के साथ करोड़ों की डील साइन करने के बाद अब BCCI पर फिर पैसों की बारिश हुई है। अब एशियन पेंट्स के रूप में उन्हें नया पार्टनर मिल गया है।

BCCI क्रिकेट जगत का सबसे अमीर बोर्ड है और स्पॉन्सरशिप के जरिए हर साल उनकी कमाई करोड़ों में होती है। हाल ही में बोर्ड ने अपोलो टायर्स के साथ जर्सी स्पॉन्सरशिप को लेकर डील की थी। इस डील के बाद उनकी कमाई में करोड़ों का इजाफा हुआ था। अब एक बार फिर BCCI ने नए कंपनी के साथ डील की है जिस वजह से उन्हें अपनी कमाई में करोड़ों का इजाफा होने वाला है। BCCI को अब एशियन पेंट्स के रूप में अब एक नया स्पॉन्सर मिल गया है। BCCI ने एशियन पेंट्स को अपना नया पार्टनर बनाया है। इस डील को लेकर आधिकारिक ऐलान आज होगा। एशियन पेंट्स अब BCCI के कई अलग-अलग पार्टनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें कैंपा, एटमबर्ग और SBI लाइफ समेत बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है। बता दें कि एशियन पेंट्स के साथ ये डील करोड़ों रूपये की मानी जा रही है। BCCI को कैंपा से 48 करोड़, एटमबर्ग से 41 करोड़ और SBI लाइफ से 47 करोड़ मिलते हैं। अब एशियन पेंट्स के जुड़ने के बाद BCCI की ऑफिशियल पार्टनरशिप से कुल कमाई लगभग 180 करोड़ रूपये हो गई है। ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद ड्रीम 11 ने टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर से नाम वापस ले लिया था। इसी वजह से एशिया कप में भारतीय टीम बिना किसी जर्सी स्पॉन्सरशिप के खेलती हुई नजर आई थी। इसके बाद अपोलो टायर्स के साथ बीसीसीआई ने सितंबर के अंत में डील साइन की। उनके साथ ये कॉन्ट्रैक्ट 3 साल का है और ये डील कुल 579 करोड़ रूपये का हुआ है। अपोलो टायर्स टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर है और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो जर्सी स्पॉन्सर के तौर पर नजर आ रहे हैं। अब एशियन पेंट्स भी BCCI का एक और स्पॉन्सर बन गया है।

Change Language