बिहार का असली Don कौन ? बिहार में हुए चुनाव में एनडीए को जीत मिली है लेकिन अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसे लेकर पटना से दिल्ली तक गठबंधन के बीच हलचल तेज है। जानें नीतीश कब देंगे इस्तीफा?

खबर है कि अगले सप्ताह नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह औपचारिक इस्तीफा होगा जिसके बाद बिहार में नई विधानसभा के गठन और नई सरकार की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर नीतीश कुमार का नाम घोषित होता है इस्तीफे के समय राज्यपाल से मुलाकात में ही नीतीश कुमार शपथ ग्रहण की तारीख की भी चर्चा करेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाने के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर पटना से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीएम कौन होगा। वहीं, 22 नवंबर से पहले बिहार की 18वीं विधानसभा का गठन होना तय है और इस तारीख को ध्यान में रखते हुए बड़ी जीत हासिल करने वाली एनडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद अगर सहमति बनी तो सीएम के रूप में नीतीश कुमार 10वीं बार इस पद की शपथ लेंगे। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के शेड्यूल को देखकर शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी।

आज शाम JDU नेता लल्लन सिंह और जे पी नड्डा भी अमित शाह के घर पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर JDU नेता संजय झा पहुचे थे। करीब आधे घंटे के मीटिंग के बाद अमित शाह के घर से संजय झा निकल गए थे। जदयू नेताओं ने अमित शाह से बात की, लेकिन क्या बात हुई ये अब तक पता नहीं चल सका है। दानापुर से जीते बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
